ऐसा क्यूँ होता है?



आज मैं पूछूँगा चिराग तले क्यों होता है अंधेरा?
आँसू खुशी और गम दोनो में क्यों आते हैं?
क्यूँ है खुशी में दर्द भी साथ साथ?
क्यूँ हमेशा अपने ही दूर जाते हैं?

ऐसा क्यूँ होता है?
जब बिछेड़े, तो भी एक् प्यास सी रह जाती है,
कुछ हो जाने की, आस सी रह जाती है.

मैं खुद से बातें करने लगता हूँ,
और खुद में ही 'उसकी' एहसास हो जाती है.


प्यार ऐसा क्यूँ होता है?
ये अज़ीब सा एहसास क्यूँ होता है?
के मुझमे कोई 'और' रहता है|
मुझमे भी कोई 'और' रहता है|

अभिषेक

0 comments:

Post a Comment